उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा नेशनल हाईवे पर रतौली गांव के पास हुआ है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
14 लोगों की हुई हादसे में मौत
जब तक राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची, 10 लोग मर चुके थे और उसके कुछ देर बाद ही दो और पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि दो की मौत ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान हुई। बस में सवार पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे लेकिन उनकी गाड़ी खाई में गिर गई।
ड्राइवर को आई थी झपकी
वहीं इस घटना का जिम्मेदार ड्राइवर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई और इस दौरान बस खाई में जा गिरी। जब बस खाई में गिरी, उस दौरान सभी पर्यटक करीब सो रहे थे। इस ट्रैवलर में करीब 23 लोग शामिल थे। यह सभी चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैकिंग के लिए जा रहे थे।
250 मीटर गहरी खाई में गिरी ट्रैवलर
खाई करीब 250 मीटर गहरी थी और अलकनंदा नदी के किनारे थी। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। हादसा इतना गंभीर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस पर दुख जताया है और स्थानीय प्रशासन से देखभाल करने के लिए कहा है।
हादसे को लेकर राज्य सरकार भी एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जैसे ही घटना हुई, तुरंत SDRH की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने X पर लिखा, “उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएँ इस हादसे में जान गँवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”