अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चठिरमा में गल्ले व खाद दुकान में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने करीब दो लाख रुपये के धान बीज की चोरी कर ली। दुकान संचालक महेश गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि चठिरमा में दीपक कृषि सेवा केन्द्र नामक दुकान का वे संचालन करते हैं। 12 जून की रात 8 बजे दुकान बंद करके वे अपने घर नमना कला आ गए थे। 13 जून को प्रात: 06 बजे दुकान पहुंचे तो दुकान के दीवाल में सेंध लगा था। दुकान का शटर खोलकर जब उन्होंने सामान का मिलान किया तो दुकान में रखा अलग-अलग कंपनी का धान बीज गायब था। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 380, 457 का मामला दर्ज किया है।

Spread the love