अंबिकापुर। हत्या के मामले में दरिमा थाना पुलिस ने आरोपी पुत्र को चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुत्र ने आवेश में आकर पिता की हाथ-मुक्का से पिटाई की थी, जिसमें उसके पिता की मौत हो गई थी।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सलका पतराटोली निवासी प्रिया यादव ने पुलिस को बताया था कि उसे गांव के व्यक्ति से मोबाइल से सूचना मिली कि उसके दादा का घर में मौत हो गया है। घर आकर वह देखी कि दादा टनू यादव मृत हाल में पड़े थे, उनके सिर, घुटना एवं शरीर में अन्य जगहों पर चोट एवं खरोच के निशान दिखाई दे रहे थे। सूचना पर थाना दरिमा में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया था। मर्ग जांच दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक ने मृत्यु का कारण मारपीट से आई चोट बताया था। इसके बाद पुलिस ने संदेही पुत्र महेश यादव उर्फ गुड्डू के विरुद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस टीम ने आरोपी महेश यादव उर्फ गुड्डू 46 वर्ष को घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ की तो उसने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक को पिता टनू यादव उसके बिस्तर में सो गए थे, बार-बार कहने के बाद भी खाना नहीं खा रहे थे। पिता को जब वह अपने बिस्तर में जाने के लिए कहा तो वे उसकी बात को अनसुना कर दिए, इसी बात से नाराज होकर वह अपने पिता टनू यादव से हाथ-मुक्का एवं लात से मारपीट किया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना दरिमा से द्वय सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ राम, महेन्द्र सिंह, आरक्षक अभय चौबे, जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, सोहन राजवाड़े शामिल रहे।

Spread the love