रायपुर । रायपुर पुलिस ने 10 किलोग्राम गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर ऋत्विक पाण्डेय को गिरफ्तार किया। आरोपी को थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत गेट नंबर-02 बस स्टैण्ड भाठागांव के पास से पकड़ा गया। जप्त गांजा की कुल कीमत लगभग 1,00,000/- रुपये बताई जा रही है। आरोपी गांजा को उड़ीसा से जबलपुर (मध्य प्रदेश) लेकर जा रहा था।
घटना का विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि गेट नंबर-02 बस स्टैण्ड भाठागांव के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर घूम रहा है और बिक्री करने की फिराक में है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बताए गए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ऋत्विक पाण्डेय (24 वर्ष) बताया। वह जबलपुर, मध्य प्रदेश का निवासी है। टीम ने उसके पास रखे बैग की तलाशी ली और उसमें 10 किलोग्राम गांजा पाया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
ऋत्विक पाण्डेय पिता अभय पाण्डेय, उम्र 24 साल, निवासी 1522/1 हाथीताल कॉलोनी, एम.जी.एम. के पास विद्यालय हाथना, गोरखपुर थाना, गोरखपुर जिला, जबलपुर (म.प्र.)
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश रावटे, उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, आरक्षक अश्वन साहू, विवेक यादव, धनजंय नेताम, घनाराम निर्मलकर, चंद्रभान भदौरिया, रामसिंह विध्यराज, और विदेशी राम पिस्दा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रायपुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जाएंगे।