13 से 25 जून तक स्वयं उपस्थित होकर दे सकते हैं आवेदन
अंबिकापुर। प्राचार्य सह नोडल अधिकारी लाइवलीहुड कॉलेज ने बताया कि लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर में वर्ष 2024-25 हेतु पंजीकृत फील्ड टेक्निशियन एयर कन्डीशनर, अस्टिंट कैमरा मैन, डोमेस्टिक आईटी हेल्प डेस्क अटेन्डेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सोलर पम्प टेक्निशियन, रिटेल सेल एसोसिएट, सेविंग मशीन ऑपरेटर, हेयर ड्रेसर, हैंड बैग मेकिंग, मिल्टस कुकिंग, मशरूम प्रोडक्शन, पिज्जा और बर्गर मेकिंग, शेयर मार्केट, शोफा एवं चेयर मेकिंग और हाउस कीपिंग ट्रेनी का प्रशिक्षण होने जा रहा है। उक्त पंजीकृत कोर्स में प्रशिक्षण लेने हेतु इच्छुक हितग्राही 13 जून से 25 जून तक समय सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे के बीच लाईवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा, जिसमें पंजीकृत हितग्राहियों को कौशल परीक्षण उपरान्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर, गांधी चौक, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में संपर्क कर सकते हैं।