जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तैयारी के संबंध में उदयपुर जनपद सभाकक्ष में हुई बैठक
अंबिकापुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ महोत्सव 2024 का आयोजन रामगढ़ उदयपुर में आषाढ़ माह के प्रथम दिवस के अवसर पर किया जाना है। दो दिवसीय आयोजन में 22 जून को शोध संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन एवं द्वितीय दिवस 23 जून को प्रात: 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना है। कलेक्टर विलास भोसकर ने रामगढ़ महोत्सव के लिए नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा एवं सहायक नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर जिला सरगुजा को नियुक्त किया है।
इस संबंध में गुरुवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष उदयपुर में बैठक का आयोजन किया गया, जहां जनपद पंचायत अध्यक्ष भोजवंती सिंह, उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, एसडीएम बीआर खांडे, एसडीओपी ग्रामीण अमित पटेल, जिला पुरातत्व संघ के सदस्य आलोक दुबे, करता राम गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला व खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन और समन्वय करते हुए महोत्सव के सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया गया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजन के संबंध में सुझाव रखे गए। महोत्सव की आवश्यक तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। कार्यक्रम पूर्व जिला पुरातत्व एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर रामगढ़ महोत्सव संबंधी बैठक के आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदयपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उदयपुर, प्रभारी अधिकारी संस्कृति एवं पुरातत्व, आमंत्रण कार्ड मुद्रण का कार्य, प्लास्टिक मुक्त बैग/फोल्डर की व्यवस्था हेतु पर्यावरण अधिकारी, विद्वानों के ठहरने एवं परिवहन की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता हाउसिंग बोर्ड, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंबिकापुर एवं लखनपुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक दंडाधिकारियों की लगी ड्यूटी
रामवनगमन पर्यटन परिपथ स्थल रामगढ़ उदयपुर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर सरगुजा अमृत लाल ध्रुव होंगे। अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी उदयपुर बीआर खाण्डे को संपूर्ण प्रभार, ग्रीन हाउस विकास प्रदर्शनी एवं स्टॉल हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सरगुजा नीरज कौशिक, मुख्य मंच शोध संगोष्ठी कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी उदयपुर आकाश गौतम, सर्किट हाउस अंबिकापुर में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी अंबिकापुर कमलेश कुमार मिरी, रेस्ट हाउस उदयपुर में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी उदयपुर चंद्रशीला जायसवाल, दर्शक दीर्घा में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी दरिमा अजय कुमार गुप्ता एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी लखनपुर दीप्ति जायसवाल, बालक छात्रावास उदयपुर में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी उप तहसील कुन्नी तहसील लखनपुर उमेश तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है।

Spread the love