अंबिकापुर। महुआ के पेड़ में चढ़ी किशोरी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। क्षेत्रीय अस्पताल से रेफर करने पर स्वजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम करौंटी की आरती पैकरा पिता गणेश पैकरा 16 वर्ष, 12 जून को महुआ के पेड़ पर चढ़ी थी। इसी दौरान डंगाल टूटने से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। स्वजन उसे चेन्द्रा स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। आपातकालीन चिकित्सा परिसर में जांच के चिकित्सक ने उसे देर रात 8.55 बजे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love