अंबिकापुर/लखनपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में 10 से 13 जून तक 4 दिवसीय विकासखंड स्तरीय बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण जोन 01 के प्राथमिक शाला के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के मॉनिटरिंग हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक रविशंकर तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक द्विपेश पाण्डेय, संकुल प्राचार्य शशिधर पाण्डेय के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों से परस्पर संवाद करते हुए शिक्षकों के अकादमिक प्रशिक्षण की आवश्यकताओं और उनके पदीय, शालेय कर्तव्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण के विषय वस्तु पर एक-एक करके सभी शिक्षकों से प्रश्नोत्तरी के द्वारा प्रशिक्षण के सार्थकता पर फीडबैक लिया गया और प्रशिक्षण के प्रभाविकता पर संतोष प्रकट किया। समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक रविशंकर तिवारी ने आगामी 18 जून को शाला प्रवेश उत्सव के उत्साहपूर्वक आयोजन करने हेतु उच्च स्तर पर अधिकारियों के निर्देश व की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। बीईओ प्रदीप राय ने शिक्षकों को पदीय गरिमा के अनुरूप रहकर शाला में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर और सकारात्मक कार्य व्यवहार करने के निर्देश दिए। बीआरसी द्विपेश पाण्डेय ने एफएलएन के लक्ष्य और उद्देश्यों पर शिक्षकों से चर्चा करते हुए सौ प्रतिशत अधिगम आधारित पठन-पाठन हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रशिक्षक हेम सागर प्रधान, अमितानन्द सिंह, दीप्ति भवसार के अलावा सीएससी प्रमोद सिंह, जोन प्रभारी रामलोचन राजवाड़े, पंजीयन प्रभारी लक्ष्मी रजक व मीना खलखो सहित 11 संकुलों के 55 शिक्षक उपस्थित हुए।