कार्यालय निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की
अंबिकापुर। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने जिले की कमान संभाल ली है। पदभार ग्रहण करने के बाद गुरूवार को उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और कार्यालयीन गतिविधियों की समीक्षा की। 2018 बैच के आईपीएस योगेश पटेल जिले की कमान संभालने से पूर्व पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला, पेंड्रा मरवाही एवं कमांडेंट 4थी वाहनी सशस्त्र बल माना रायपुर में अपनी सेवा दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सौजन्य भेंट की। राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। सलामी गॉर्ड ने उन्हें सलामी दी। बैठक लेकर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया व जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने, कार्यालयीन कार्यों में गति लाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने थाना, चौकी प्रभारियों को जिले मे सख्त कानून व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही आम नागरिकों की शिकायतों पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने कहा।