जरही। सूरजपुर जिले के एसईसीएल जरही कॉलोनी में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे एक युवक घर के बाहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतक हरीराम साहू 25 वर्ष, छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला था। मृतक जरही निवासी रमेश कुमार चौहान के घर के बाहर पाइप के सहारे फांसी पर लटक गया था। जरही कॉलोनी में शाम 5 बजे आसपास के लोग जब घर से बाहर निकले तो उन्होंने फांसी पर शव को लटके देखा। कुछ ही देर में खबर क्षेत्र में फैली और लोग जमा होने लगे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मौका पंचनामा किया और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी भटगांव राजेंद्र साहू के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love