रामानुजगंज। रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम जामवंतपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें एक मौत हो गई, एक अन्य को जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक एजाज अंसारी एक साथी के साथ अपने ससुराल रामानुजगंज आया था। सभी से भेंट-मुलाकात करने के बाद वापस अंबिकापुर जाने के लिए निकला था, इसी दौरान ग्राम जामवंतपुर के पास तेज गति से आ रहे 10 चक्का ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एजाज अंसारी की मौत मौके पर हो गई, घायल साथी का इलाज जिला चिकित्सालय बलरामपुर में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने के चक्कर में सड़क किनारे बने रेलिंग से जा टकराया। इसके बाद मौके से ट्रक ड्राइवर एवं उनमें बैठे अन्य लोग फरार हो गए। जिले की पुलिस एवं यातायात विभाग को ऐसे वाहन चालकों पर नजर रखने की जरूरत है, जो अनियंत्रित रफ्तार में वाहन दौड़ाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने में लगे हैं।