अप्रिय स्थिति व विवाद से निपटने काफी संख्या में पुलिस बल की रही मौजूदगी
अंबिकापुर। नमनकला हाउसिंग बोर्ड के आगे नाला के साथ शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण पर बुधवार को नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। विवाद की स्थिति के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी इस दौरान रही।
बता दें कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नमनाकला के पास लम्बे समय से शासकीय भूमि और नाला में अतिक्रमण चल रहा है। पूर्व में भी स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत नगर निगम में की गई थी, परंतु कार्रवाई सिफर रही। जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लिया था और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिक्रमण करने की सूचना पर एसडीएम फागेश सिंहा, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत, भवन अधिकारी प्रदीप पैकरा, प्रभारी विवेक सैनी उड़नदस्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। निगम व प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर कब्जाधारकों के द्वारा विवाद करने का प्रयास किया गया, परन्तु प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमण हटाने के दौरान बनने वाली विवाद की स्थिति को भांपते हुए पुलिस बल मंगा लिया था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच अतिक्रमण क्षेत्र की जांच करने के बाद एसडीएम फागेश सिन्हा व निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत के निर्देश पर निगम की टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण कर बनाए गए तीन मकान को निगम की टीम ने ढहाया। इसके बाद अधिकारी वहां से रवाना हो गए और चिन्हांकित किए गए चार अन्य अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान धनंजय सोनी, संतोष गोस्वामी, जितू सोनी, महेश एक्का, पिंटू रवि, जितेंद्र सोनी तथा मिशनरी संस्था सेंट इग्नू द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है।