अंबिकापुर। यातायात नियमों की अवहेलना करने के मामले में 109 वाहन चालकों से 83 हजार 900 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। वाहन चालकों द्वारा मौके पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के 35 मामले में 10 हजार 500 रुपये, मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने के 11 मामले में 3300 रुपये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने के 04 मामले में 1200 रुपये, दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने के 03 मामले में 1500 रुपये, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों से 4000 रुपये, मालवाहक वाहन की बॉडी से बाहर तक सामान लोड करके वाहन चलाने पर 20 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया। अन्य यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले 12 वाहन चालकों पर 24 हजार रुपये जुर्माना ठोंका गया। बता दें सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई की गई। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है।