शाओमी आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन- Xiaomi 14 Civi को लॉन्च करने वाला है। यह फोन चीन में लॉन्च हुए Xiaomi Civi 4 Pro का इंडियन वर्जन है। Leica ऑप्टिक्स के साथ आने शाओमी 14 सिवी कंपनी की 14 सीरीज का सबसे सस्ता फोन हो सकता है। फोन के लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। इसे आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। इसके अलावा भी शाओमी के इस नए फोन में आपको कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.55 इंच का 1.5K डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का हो सकता है। साथ ही डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दे सकती है। फोन 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

इनमें 50 मेगापिक्सल के Leica Summilux प्राइमरी लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का Leica 50mm पोर्ट्रेट टेलिफोटो सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन मे कंपनी 32 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन की बैटरी 4700mAh की होगी, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो कंपनी इस फोन में लेटेस्ट HyperOS देने वाली है। दमदार साउंड के लिए इस फोन में आपको डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा। फोन IP68 रेटिंग से लैस है, जिससे यह काफी हद तक वॉटर स्प्लैश झेल सकता है।

Spread the love