मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) । एमसीबी जिले के अमृत धारा जलप्रपात पर्यटन स्थल में रविवार को पिकनिक मनाने आए 24 साल के एक युवक की नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कार्यवाही शुरू की । मिली जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले के अमृतधारा जलप्रताप में रविवार को एक युवक अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था । वह अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिसके कारण पानी में डूब गया जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई । शोर सुनकर आसपास के लोग भागते हुए युवक को बचाने आए तब तक युवक की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी । घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच कार्यवाही शुरू की । पुलिस मृतक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम विजय था वह चिरमिरी के हल्दीबाड़ी का निवासी था । वह अपने दोस्तों के साथ अमृतधारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आया था जहां पर नहाने के दौरान यह घटना घटी । पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है ।