नगर पंचायत अध्यक्ष व निगम पार्षद को किया कांग्रेस से निष्कासित

मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) । लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बागियों पर शिकंजा कसने के लिए कांग्रेस एक्शन मोड़ पर आ गई है । लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जो भी नेता व पदाधिकारी कांग्रेस छोड़कर दूसरे दल में चले गए थे या कांग्रेस में रहकर ही पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भीतर घात करने का काम किया उनको कांग्रेस से निष्कासित कर कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य शुरू कर दिया गया है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशन में एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सोमवार को नगर पंचायत झगड़ाखांड के अध्यक्ष रजनीश पांडे एवं नगर निगम चिरमिरी की पार्षद व एमआईसी सदस्य हेमलता मुखर्जी को कांग्रेस से निष्कासित कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव जीत सकी है जिसमें मुख्य भूमिका मनेंद्रगढ़ एवं भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की रही है । कांग्रेस प्रत्याशी को दोनों विधानसभा सीट से बढ़त मिली है और कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की इस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संजीवनी देने का काम किया है । लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के जो भी सदस्य व पदाधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काम न कर भीतर घात करते हुए काम किया या कांग्रेस पार्टी के साथ विश्वास घात कर दूसरे दल में चले गए ऐसे कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बागियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें कांग्रेस से निष्कासित करने का काम शुरू कर दिया है । जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सोमवार को एक सूची जारी कर नगर पंचायत झगड़ाखांड के अध्यक्ष रजनीश पांडे एवं नगर निगम चिरमिरी की पार्षद व एमआईसी सदस्य हेमलता मुखर्जी को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी है। जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस के जो भी कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ निष्ठापूर्वक काम कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने के लिए काम किया है उन्हें पार्टी के द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा और जो कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ विश्वासघात कर दूसरे दल में चले गए या कांग्रेस में ही रहकर भीतरघात करने का काम किया ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है । ऐसे लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं ।

Spread the love