सरगुजा वनवृत्त में लघु वनोपज संग्रहण से वनवासी हो रहे लाभान्वित
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन लघु वनोपज संघ द्वारा वन धन विकास योजनांतर्गत निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों का संग्रहण किया जा रहा है। सरगुजा वनवृत्त अंतर्गत शासन एवं लघु वनोपज संघ द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वनोपज का संग्रहण संग्राहकों द्वारा किया जा रहा है।
सरगुजा वृत्त के मुख्य वन संरक्षक के मार्गदर्शन में सरगुजा वनवृत्त अंतर्गत वर्ष 2024 में जिला यूनियन मनेन्द्रगढ़ एवं कोरिया में मार्च-अप्रैल के सीजन में फूड ग्रेड महुआ का 10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से संग्रहण किया गया है, जिसमें जिला यूनियन मनेन्द्रगढ़ में 121 संग्राहकों के द्वारा 445.07 क्विंटल एवं जिला यूनियन कोरिया में 27 संग्राहकों के द्वारा 87.55 क्विंटल फूड ग्रेड महुआ का संग्रहण किया गया। वृत्त स्तर में कुल 532.62 क्विंटल के संग्रहण से 148 संग्राहकों को 5.33 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ प्राप्त हुआ है। बता दें कि वन धन विकास योजनांतर्गत महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से ग्राम स्तर, हाट बाजार स्तर, वन धन विकास केन्द्र स्तर पर महुआ संग्रहण कार्य किया जा रहा है। दूसरी ओर वन धन विकास स्तर पर संग्रहित वनोपज का प्राथमिक एवं द्वितीयक प्रसंस्करण किया जाता है, जिससे समूहों को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होती है।