रायपुर । रायपुर-महासमुंद सीमा पर महानदी पुल के पास नदी से दो युवकों के शव बरामद हुए। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिला है।
इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि रायपुर बॉर्डर पर महानदी के पुल के पास की घटना जिसमें दो युवकों की मृत्यु हुई है, एक का पोस्टमार्टम आरंग रायपुर और एक जिसको महासमुंद ले गए थे, वहां पोस्टमार्टम हुआ, जिनकी रिपोर्ट अप्राप्त है। मृतक सहारनपुर यूपी के रहने वाले है। इनकी गाड़ी जो महासमुंद से रायपुर की तरफ आ रही थी, उसका कुछ लोगों द्वारा पीछा किए जाने की सूचना है। एक अन्य युवक जो घायल है और अस्पताल में एडमिट है, बयान की स्थिति में नहीं है, उसके बयान लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी आदि की जांच जारी है। घटना में मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया है।

मृतकों के नाम का नाम चांद मिया और गुड्डू खान। वहीं घायल सद्दाम खान का इलाज जारी है। सभी आरोपी फरार हैं। आरंग थाना पुलिस से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार घटना रात लगभग 3 बजे की है। बताया जा रहा है कि ट्रक में मवेशी भरकर ले जाने के दौरान दर्जनभर लड़कों ने उनका पीछा किया। उन्होंने ट्रक को महानदी पुल में रूकवाया और इनकी पिटाई कर दी।

इस मामले में दूसरी खबर यह है कि ये दोनों लड़के मारपीट होने से डर गए फिर महानदी में कूदकर अपनी जान दे दी। हालांकि, मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस घटना में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज जारी है। मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो जाएगा कि दोनों की मौत कैसे हुई है। वहीं घायल युवक के होश में आने के बाद भी मामले का खुलासा होगा।

Spread the love