दंतेवाड़ा । नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पुलिस मुठभेड़ की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए हैं वहीं 4 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ गोवेल के जंगलों में होना बताया जा रहा है।
दंतेवाड़ा एसपी ने चार नक्सलियों के मारे जाने और उनके शव जवानों द्वारा बरामद कर लिए जाने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा और बीजापुर पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई थी।