अगर आप एक सस्ती और बेहतरीन SUV खरीदना चाहते हैं, तो एक्सटर SUV आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। ये एसयूवी कम पैसे में मिलती है और कई लग्जरी फीचर्स से लैस है। जो ग्राहक जून 2024 में इस SUV को घर लाना चाहते हैं, वे अभी काफी सस्ते में इस एसयूवी को खरीद सकते हैं। जी हां, क्योंकि जून 2024 में हुंडई अपनी एक्सटर एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। अपने सेगमेंट में एक्सटर सबसे ज्यादा फीचर-रिच SUV है। आइए जरा विस्तार से इसका डिस्काउंट ऑफर जानते हैं।
10 हजार का कैश डिस्काउंट
हुंडई एक्सटर SUV के डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इस एसयूवी के सेलेक्टेड वैरिएंट पर कंपनी 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। हुंडई एक्सटर एसयूवी पर सीधे 10 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस SUV पर कंपनी कोई कॉरपोरेट या कोई एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है। आइए अब इस एसयूवी की खासियत जानते हैं।
इंजन पावरट्रेन
इस हुंडई कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83ps की पावर और 114nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक्सटर SUV में 1.2-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन 69ps की पावर और 95nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
शानदार माइलेज से लैस
इसके माइलेज की बात करें तो 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 19.4 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा 1.2-लीटर पेट्रोल AMT वैरिएंट 19.2 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, 1.2- लीटर पेट्रोल CNG वैरिएंट 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
फीचर्स क्या हैं?
हुंडई एक्सटर में 4.2-इंच MID के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वैरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे-नाइट IRVM, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी मिलते हैं।
कीमत कितनी है?
हुंडई एक्सटर के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।