छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं परीक्षा दो बार कराने को लेकर आधिसूचना जारी करती है। अब प्रदेश के छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा। पहले इस प्रक्रिया को पूरक परीक्षा या सप्लीमेंट्री एग्जाम कहा जाता था। इस सत्र में से दो परीक्षा नाम दिया गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अधिसूचना भी जारी करती है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस प्रक्रिया को लेकर 9 जून तक छात्रों के पेरेंट्स से सुझाव भी मांगे गए हैं। जिससे उनके आधार पर इसे आगे लागू किया जा सके।
परीक्षा सत्र 2024-25 से लागू होगा ‘दो परीक्षा’ नियम
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार दो बार परीक्षा करने को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल पहले भी इसे लेकर चर्चा कर चुका है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसे परीक्षा सत्र 2025-26 से लागू करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन अब इसे परीक्षा सत्र 2024-25 से लागू करने की बात सामने आ रही है। इस विषय पर छात्रों और उनके पैरेंट्स से जो सुझाव सामने आएंगे उसके बाद इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा।
छात्रों को मिलेगा परीक्षा में दो मौका
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा बनाए गए नियम दो परीक्षा के अनुसार अब प्रदेश में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को दो बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा। जो छात्र पहली परीक्षा में फेल हो जाते हैं या फिर सप्लीमेंट्री आते हैं उन्हें जून माह में होने वाली दूसरी परीक्षा में एक बार फिर शामिल होने का मौका मिलेगा। सेकंड चांस मिलने से बहुत से छात्रों का साल खराब होने से बच जाएगा।