Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने भारत में ‘A सीरीज़’ में कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi A3 को ग्लोबली पेश कर दिया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी LCD स्क्रीन और ऑक्टा-कोर हेलियो G36 SoC प्रोसेसर है। यह नया मॉडल Redmi A3 का किफायती फोन है। जो लोग फीचर फोन से स्मार्टफोन में शिफ्ट कर रहे हैं उनके लिए ये एक अच्छा फोन है।
Redmi A3x स्पेक्स
Redmi A3x में 6.71-इंच की स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल और 90 Hz रिफ्रेश रेट है, जो एक क्लियर और स्मूथ डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस Unisoc Tiger T603 प्रोसेसर पर चलता है।
स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो फोन 3 जीबी और 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 5,000 एमएएच की बैटरी है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Redmi A3x के कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP मुख्य कैमरा और बेसिक फोटो के लिए QVGA लेंस के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डुअल सिम और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और यह एंड्रॉयड 14 पर चलता है। डिवाइस को 2027 तक दो प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे।
Redmi A3x को मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और ऑरोरा ग्रीन कलर में पेश किया गया है। लेकिन कीमत और उपलब्धता अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।