iQOO ने भारत में iQOO क्वेस्ट डेज़ सेल की घोषणा की है। क्वेस्ट डेज़ के हिस्से के रूप में, कंपनी iQOO 12, iQOO Neo 9 Pro, iQOO Z9 सीरीज और अन्य कई स्मार्टफोन की रेंज पर भारी छूट दे रही है। हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z9x पर भी छूट है। आईए एक नजर डालते हैं कि iQOO के किस फोन पर कितने रुपये की छूट दी जा रही है।

iQOO Quest Days में iQOO स्मार्टफ़ोन पर छूट
iQOO क्वेस्ट डेज़ सेल अमेजन पर आज 4 जून से लाइव हो गई है और ये सेल 10 जून तक चलने वाली है। खरीदार iQOO हैंडसेट खरीदने पर 23,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड लेनदेन पर 3,000 रुपये तक की तत्काल छूट भी दे रही है।

iQOO की इस सेल में iQOO 12 फोन पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन को 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया अब फोन को 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

वहीं iQOO Z9 5G, iQOO Z7 Pro, iQOO Neo 9 Pro पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस फोन को सेल में क्रमशः 17,999 रुपये, 20,999 रुपये और 32,999 रुपये है।

क्वेस्ट डेज़ सेल के दौरान खरीदे गए हैंडसेट पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई की पेशकश करता है। iQOO Neo 9 Pro खरीदार 4,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन बैंक ऑफर के साथ इसका लाभ नहीं उठाया जा सकता है। साथ ही कंपनी iQOO 11 खरीदने पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

ऑफर काफी आकर्षक हैं और अगर आप iQOO स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है।

Spread the love