Lok Sabha Election Result 2024 Live Streaming: भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 543 सीटों पर चुनाव नतीजों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को जीत मिलती नजर आ रही है. जैसे-जैसे वोटों की गिनती पूरी होती जाएगी, वैसे-वैसे हर राज्य की तस्वीर साफ होने लगेगी. लोकसभा चुनावों की नतीजों की लाइव कवरेज आप आजतक पर देख सकते हैं.
When to watch Lok Sabha Chunav result: लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद वीवीपैट की पर्चियों से ईवीएम के नतीजों का मिलान किया जाएगा. वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे.
एग्जिट पोल में NDA की जीत का अनुमान
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में एनडीए को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान है. पोल ऑफ पोल्स की मानें तो एनडीए को 379 और इंडिया ब्लॉक को 136 सीटों पर जीत मिल सकती है.
ऐसा था लोकसभा चुनाव का शेड्यूल
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेजों में हुआ था. फेज 1, 19 अप्रैल 2024 को हुआ, जिसमें 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान हुआ. फेज 2, 26 अप्रैल 2024 को हुआ, इसमें 12 राज्य के 88 सीटों पर वोटिंग हुई, फेज 3, 07 मई 2024 को हुआ, जिसमें 13 राज्य के 94 सीटों पर मतदान हुआ. फेज 4, 13 मई 2024 को हुआ, इसमें 10 राज्य के 96 सीटों पर मतदान हुआ, फेज 5, 20 मई 2024 को हुआ, जिसमें 8 राज्य के 49 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि फेज 6, 25 मई 2024 को हुआ, इसमें 7 राज्य के 57 सीटों पर मतदान हुआ और फेज 7, 01 जून 2024 को हुआ, इसमें 8 राज्य के 57 सीटों पर मतदान हुआ. मतगणना की तारीख आज यानी 4 जून 2024 है. बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.