टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा इस पर बहस जारी है। ओपनिंग स्लॉट के लिए यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली दो दावेदार हैं। क्रिकेट पंडित इन दोनों ही खिलाड़ियों में से अपनी-अपनी पसंद बता रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट मैथ्यू हेडन का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। हेडन का कहना है कि विराट कोहली जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए, अगर कोहली ओपनिंग नहीं करते हैं तो वह उन्हें फिर अपनी भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करेंगे।
ESPNCricinfo से बात करते हुए मैथ्यू हेडन ने भारत की प्लेइंग XI को लेकर चर्चा की। उनका कहना है कि किसी भी प्लेइंग XI के टॉप-5 या 6 बल्लेबाज राइटी नहीं हो सकते, ऐसे में दूसरी टीमों को फायदा मिलेगा। इस वजह से टॉप ऑर्डर में एक लेफ्टी होना चाहिए। हेडन ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को टीम इंडिया का ओपनर चुना है, वहीं रोहित शर्मा को उन्होंने नंबर-4 पर रखा है।
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में बतौर ओपनर 15 मैचों में सबसे अधिक 741 रन बनाए थे, वह दूसरी बार इस रंगारंग लीग में ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब रहे थे।
कोहली के शानदार आईपीएल 2024 सीज़न ने रोहित और पूर्व कप्तान के साथ भारत के ओपनिंग करने की संभावना को बढ़ावा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए, 35 वर्षीय ने 15 पारियों में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती।
उन्होंने कहा, “आपके पास बाएं-दाएं का कॉम्बिनेशन होना चाहिए। आप लगातार पांच दाएं हाथ के बल्लेबाजों को नहीं रख सकते। ऑस्ट्रेलिया फिर सीधा एडम जैंपा का बुलाएगा। कोहली को ओपनिंग करनी होगी, नहीं तो वह मेरी टीम में नहीं खेलेंगे। वह पूरी तरह से शानदार फॉर्म में हैं।”
उन्होंने कहा, “रोहित एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने से नहीं कतराते हैं। टी20 क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका रिकॉर्ड सफल रहा है और वह शुरुआती मिडिल ऑर्डर की अगुवाई कर सकते हैं।”